मनोना धाम_खाटू श्याम बाबा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण और विशेष बातें

जय हो खाटू श्याम की मनोना धाम की एक महत्वपूर्ण बात यह है कि वहां के सेवा करता को अगर लगता है की कोई दूर से आया है और वह ज्यादा परेशानी में है तो वह महंत जी को बताता है तो वहां सबसे पहले उसको देखा जाता है वीआईपी तरीके से उसको दर्शन कराए जाते हैं फिर वहां पर लगाए गए सब नियम को हटाकर वह उन लोगों को जिनको ज्यादा कष्ट हो रहा है उनको पहले देखा जाता है या कोई ज्यादा बीमार है तो वहां जो भी नियम है तो नियम को पीछे छोड़कर उसको देखा जाता है और यही चीज वहां पर आने वाले लोगों को अच्छी लगती है कि हमें ज्यादा परेशानी है तो उसका समाधान तुरंत ही किया जाता है

मनोना धाम की भूमि में एक अलग सा आकर्षण है

मनोना धाम में आने वालों की संख्या दिन-दिन बढ़ती जा रही है घुटनों तक पानी होता है तब भी लोग आते हैं आंधी तूफान में भी लोग आते हैं और बड़े-बड़े त्यौहार पर भी लोग दर्शन करने आते हैं मनोना धाम की भूमि में एक अलग सा आकर्षण है कि लोग खींचे चले आते हैं और वहां बाबा ऐसे ऐसे चमत्कार करते हैं कि डॉक्टर भी हैरान हो जाते हैं कि ऐसा कैसे हो गया यह भगवान की अपने भक्त पर एक विशेष कृपा होती है!

यह एक भगवान की कृपा है कि लोग इतना मान रहे हैं और यहां पर आ रहे हैं बिना भगवान की कृपा के कोई किसी पर समर्पण नहीं हो सकता श्याम बाबा की इस भूमि पर विशेष कृपा है कि जो भी यहां आता है वह यही का होकर रह जाता है जो भी यहां एक बार आता है वह यही कहता है कि यहां से जाने का मन नहीं कर रहा लोग कहते हैं हम यहां बार-बार आना चाहते हैं क्योंकि यह धाम बिल्कुल अलग है यहां कोई भेदभाव नहीं है यहां पैसों का कोई चालन नहीं है

मनोना धाम में आरती का समय

मनोना धाम में आरती का समय सुबह 7:00 बजे से है और महंत जी से मिलने का समय सुबह 8:00 बजे से है महंतजी सुबह 8:00 बजे से बैठते हैं और तब तक बैठे रहते हैं जब तक लंबी लाइन लगी रहती है वह कभी किसी भक्त को निराश नहीं करते वैसे मिलने का समय 8 बजे से 10 बजे तक है और 11 बजे से 2 बजे तक है फिर भी कोई भक्त ऐसे होते हैं तो वह इमरजेंसी में भी बैठते हैं शाम को महंत जी 7:30 से 10:30 बजे तक बैठते हैं वह किसी को निराश नहीं करते

Adv.

Leave a Comment