मनोना धाम मंदिर में कैसे घर बैठे लगाई अर्जी

manona dhaam mandir mein kaise ghar baithe lagaee arjee

मनोना धाम मंदिर में कैसे घर बैठे लगाई अर्जी यहां मंदिर में भक्तों के लिए बहुत अच्छी सुविधा भी दी गई है कि जो लोग मंदिर नहीं जा सकते वह घर बैठे भी अर्जी लगा सकते हैं खाटू श्याम बाबा के चमत्कार देखने और रहस्य करने के लिए आपको स्वयं जाना चाहिए तभी वहां का महत्व सही से समझ में आएगा घर बैठे अर्जी वो लोग लगा सकते हैं जो किसी कारणवश मंदिर नहीं जा सकते है!

इस मंदिर और धाम में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और श्याम बाबा के दर्शन करते हैं लोगों का कहना है और मनाना है कि उनको यहां आकर मन की शांति मिलती है

मनोना धाम के महंत जी ने बताया अर्जी लगाने का सही तरीका

एक खाली कागज पर आप अपनी अर्जी ऐसे लिखे जैसे आप अपने श्याम बाबा को लेटर लिख रहे हो उसमें आपके पूरे भाव होने चाहिए इससे निश्चित तौर पर अर्जी स्वीकार होती है मनोना धाम में और जी बहुत बड़े स्तर पर स्वीकार हो रही है और महत्वपूर्ण बात यह है की अर्जी में आप सिर्फ 61 रुपए रखें उससे ज्यादा नहीं कोई कोई अर्जी के साथ ₹500 रुपये भी रख देता है लेकिन सिर्फ ₹61 की अर्जी ही रखनी है

घर बैठे मनोना धाम मंदिर में अर्जी कैसे लगाएं: एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

 

अर्जी भेजने के लिए आपको अपनी अर्जी एक कागज में लिखकर लाइफ़फ़े में सही पटे प्रति पोस्ट करनी है और अर्जी के पैसे लाइफ़फ़े में नहीं रखने हैं अर्जी के पैसे जो कि 61 रुपये हैं ना उससे कम और ना इस्तेमाल करें आप ज़्यादा फ़ोन कर सकते हैं यहाँ कहने का मतलब है कि आपको अर्जी में सिर्फ 61 रुपये ही पेटीएम या फ़ोन करने हैं उससे ज़्यादा या काम नहीं सिर्फ़ 61 रुपये से ही आपकी अर्जी लग जाएगी

अर्जी भेजने का सही पता ( CORRECT ADDRESS TO SEND APPLICATION)

नाम Name  – श्री ओमेन्द्र महाराज जी महंत जी

पता Address -श्री खाटू श्याम मनोना धाम मंदिर 

गाँव /पोस्ट  Village/Post – मनोना

तहसील  Tehsil – आंवला

जिला District – बरेली

पिन कोड Pin code – 243301

फ़ोन  नंबर Mobile no-  9997751200

मनोना धाम की अर्जी का स्वरूप Form of application for Manona Dham

Adv.

Leave a Comment