जय श्री श्याम महंत बाबा की मनोना धाम मंदिर में फिर एक मृत बच्ची हुई जीवित श्री महंत बाबा जी ने श्याम औषधि जल पिलाया आशीर्वाद दिया उसके साथ जो आए थे उनको कहा कि बच्ची ठीक हो गई है सभी चौंक गए खुशी से चेहरे पर मुस्कान छा गई!
जोर-जोर से जयकारा लगाने लगे ऐसे चमत्कार होते हैं मनोना धाम मंदिर में चमत्कारी मनोना धाम की जय जीवन धाम की जय हो जय श्री श्याम महंत बाबा जी महाराज जी सरकार की जय हो
निर्जला एकादशी व्रत हमारे हिंदू धर्म में बहुत बड़ा त्योहार माना जाता है इस एकादशी के दिन को लोग बहुत अच्छा दिन मानते हैं और इसी दिन वह अपने भगवान श्री श्याम बाबा के दर्शन करने मनोना धाम आए और यह भी उन्होंने अपने सामने देखा कि लोगों के साथ कितने बड़े-बड़े चमत्कार हो रहे हैं!
जो लोग नहीं मानते थे उन लोगों को भी लगा कि हां यह कोई चमत्कारी मंदिर है एकादशी का दिन बहुत अच्छा दिन माना जाता है इसलिए भी वह अपने भगवान के दर्शन करने के लिए आए जिससे कि उनके मनोकामना भी पूरी हो अपने भगवान के दर्शन भी हो जाए वहां लोग चार-पांच घंटे भी लाइन में लग रहे थे और देख रहे थे कि लोगों की मनोकामना लोगों की तकलीफ कैसे दूर हो रही है
जिनको यहां के बारे में पता नहीं था उन्होंने भी अपनी आंखों से चमत्कार देखा तो उन्हें भी भरोसा नहीं हुआ कि ऐसा भी होता है लेकिन कहते हैं जहां भगवान होते हैं वहां सब कुछ होता है वहां ही चमत्कार होते हैं बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं अपनी इच्छा पूर्ति के लिए कोई बीमार होता है किसी को कोई तकलीफ होती है लेकिन आते हैं दर्शन करते हैं और घंटो लाइन में खड़े होकर इंतजार भी करते हैं कि कब महंत जी के दर्शन हो कब बाबा श्याम के दर्शन हो क्योंकि उन्हें यह विश्वास होता है कि हम जिस आस के साथ मनोना धाम आए हैं वह विश्वास पूरा जरूर होगा