Manona Dham मनोना धाम से जुड़ी कुछ विशेष और महत्वपूर्ण 10 ध्यान देने वाली बातें

Manona Dham मनोना धाम से जुड़ी कुछ विशेष और महत्वपूर्ण 10 ध्यान देने वाली बातें

जय हो श्याम बाबा की जब कोई भक्त अपने भगवान के पास आता है तो भगवान भी चाहते हैं कि वह अपने भक्तों की मनोकामना और इच्छा को पूरी करें लेकिन उसके लिए आप सबको भी पूरा योगदान देना चाहिए जैसे कि अपने मन में एक अच्छे भाव के साथ आए एक पॉजिटिविटी के साथ आए और एक विश्वास के साथ आए यही भगवान को चाहिए होता है और उन्हें अच्छा भी लगता है और यह मंदिर यह धाम इन्हीं सब बातों का प्रतीक है

मनोना धाम से जुड़ी कुछ विशेष और महत्वपूर्ण 10 बातें 

  1. जय श्री श्याम जय हो मनोना धाम की महंत जी ने बताया कि जब आप मनोना धाम आते हैं अपनी अर्जी लगाने या अपनी मनोकामना के लिए तो आप अपने घर का जल या बिसलेरी का जल ना लेकर आए |जो वहां जल मिलता है बोतल में वही आप ले क्योंकि वह जल अभिमंत्रित किया हुआ जल होता है |मनोना धाम में वही जल काम करता है जो वहां से लिया जाता है क्योंकि वहां से जो जल मिलता है बीच-बीच में अभिमंत्रित किया हुआ आता है और वही जल बोतल में भरा जाता है इसलिए आप जब वहां जाएं तो वहीं की बोतल का जल ले |
  2. मनोना धाम के महंत जी ने एक बहुत खास बात बताई कि बाबा श्याम ने उन्हें को सभी लोगों की मनोकामना पूरी करने के लिए चुना है तो उन्होंने कहा कि मैं परेशान कैसे हो सकता हूं क्योंकि भगवान ने मुझे चुना है सबकी मनोकामना को पूरी करने के लिए|
  3. जय हो बाबा की जय हो मनोना धाम की महेंद्र जी ने बताया कि अगर कोई लाइन में खड़ा है बाबा ने उसे बुलाया है भगवान का बुलावा उसके पास आया है तो हम उसको निराश करके ना भेजें कोई-कोई भक्त ऐसा होता है जो मिलने के बाद भी दोबारा लाइन में खड़ा हो जाता है और हमें पता भी चल जाता है कि वह दोबारा लग गया है तो वह कहता है कि हमारा तो मन ही नहीं भर रहा है बार-बार दर्शन करने का मन कर रहा है तो हम किसी को नजर निराश नहीं करते यह बाबा की हम पर बहुत कृपा है |
  4. जय हो मेरे श्याम बाबा की अगर आप मनोना धाम मंदिर आ रहे हैं या कोई भी मंदिर जा रहे हैं तो आपके अंदर एक भाव होना चाहिए कि मैं अपने भगवान के पास जा रहा हूं अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए जा रहा हूं तो आप का भाव बहुत सरल बहुत निश्चल होना चाहिए तभी भगवान भी खुश होते हैं तभी वह आपकी सभी मनोकामना पूरी भी करते हैं |
  5. जय हो मनोना धाम की महेंद्र जी ने बताया यह मंदिर सबका है यह धाम सबका है श्याम बाबा सबके हैं तो यहां किसी भी तरह के का कोई भेदभाव नहीं है किसी भी प्रांत को लेकर कोई भेदभाव नहीं है यहां जो भी आए सदाबहार आपके साथ आए और अपनी मनोकामना भी पूरी होती है |
  6. जय हो मनोना धाम की महेंद्र जी ने बताया कि वह चाहते हैं कि उनके पास बाबा के पास जो भी कोई आए वह खुश होकर ही जाए वह रात को 12 या 01 बजे भी पेशेंट को देखते हैं और कोशिश करते हैं कि जो पेशेंट यहां आया है वह सही होकर ही जाए |महंत जी का कहना है कभी-कभी कोई पेशेंट रात को 2:00 बजे भी आता है कि हमारा पेशेंट बहुत परेशान है तो वह रात को 2:00 बजे भी उसे पेशेंट को देखते हैं, महंत जी ने बताया की मनोना धाम के लिए तो डॉक्टर भी रिकमेंड करते हैं कि आप हमसे नहीं सही हो पा रहे हैं  ,तो आप मनोना धाम चले जाइए और यह भी बताया कि डॉक्टर को इतना विश्वास है तभी वह एक धाम के लिए किसी मरीज को वहां भेज रहा है |
  7. जय हो मनोना धाम की ने बताया मनोना धाम की जो भूमि है यह बहुत विशेष भूमि है जो कि इस भूमि से बाबा श्याम को बहुत प्यार है कोई व्यक्ति वहां पर आया और उसने महंत जी की पैरों की धूल लगा ली और वह ठीक हो गया यह उसका एक भाव भी था या यह कह सकते हैं वहां की मिट्टी का एकचमत्कार |
  8. जय हो बाबा की महेंद्र जी ने बताया कि उनको पता होता है कि इस पेशेंट की सांस अब कम समय के लिए है फिर भी वह पॉजिटिव ही बोलते हैं वह नेगेटिव कभी नहीं बोलते क्योंकि कभी-कभी निगेटिव बोलने से वह भी सच हो जाता है इसलिए वह हमेशा पॉजिटिव ही बोलते हैं |
  9. जय श्री श्याम महंत जी का कहना है कि आप नारियल की अर्जी लगा रहे हैं तो ना लगाए और अगर नारियल की अर्जी लगानी भी है तो सूखे नारियल की नहीं हरे नारियल की अर्जी लगाए क्योंकि आप गंगा में भी अगर नारियल चढ़ाते हैं तो सूखा नारियल ना चढ़ाएं हरा नारियल ही चढ़ाए क्योंकि आप मंदिर में भी अगर फूल चढ़ाते है तो आप सूखे फूल नहीं चढ़ाते आप खिले खिले फूल भगवान को चढ़ाते हैं ऐसे ही अगर आप अर्जी लगा रहे हैं तो कच्चे नारियल की अर्जी ना लगे हरे नारियल की अर्जी लगाए |
  10. जय हो श्याम बाबा की महेंद्र जी ने बताया की मंदिर में कितने भी चमत्कार हो रहे हैं वह सब चल के माध्यम से हो रहे हैं या फिर महंत जी के छूने माध्यम से यह भगवान का ही एक बहुत बड़ा चमत्कार है | Manona dham

Adv.

1 thought on “Manona Dham मनोना धाम से जुड़ी कुछ विशेष और महत्वपूर्ण 10 ध्यान देने वाली बातें”

Leave a Comment